अधिकतम शास्तियाँ

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 22 के अनुसार ग्राम न्यायालय की अधिकतम शास्तियाँ क्या है ?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 22 के अनुसार –

धारा 22.  अधिकतम शास्तियाँ-

1) ग्राम न्यायालय  द्वारा, अपनी अधिकारिता के अधीन के अपराधों के संबंध में अधिरोपित किये जाने वाले अधिकतम जुर्माने निम्नलिखित होंगे-

एक. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (1860 का सं  45) के अधीन किसी अपराध के संबंध में एक हजार रूपये से अनाधिक;

 

दो. अन्य अधिनियमों के अधीन अपराधों के संबंध में ऐसे अपराधों के लिए अनुज्ञेय अधिकतम जुर्माने के अध्यधीन रहते हुए पाँच सौ रूपये से अनधिक।

 

2)  कोई भी ग्राम न्यायालय. कारावास का दण्डादेश नहीं देगा चाहे वह मूल रूप में हो या जुर्माने का संदाय करने में व्यतिक्रम करने पर हो।

 

Leave a comment