आवेदक

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 2 परिभाषाएं के उपधारा (क) के अनुसार “आवेदक” से क्या अभिप्रेत है ?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 2 परिभाषाएं के उपधारा (ख) के अनुसार

नियम 2 परिभाषाएँ- इन नियमों में, जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,-

ख. “आवेदक” से अभिप्रेत है आवेदन करने वाला या धारा 17  के अधीन वादपत्र प्रस्तुत करने वाला व्यक्ति।

 

धारा 17. सिविल वादों तथा राजस्व मामलों का संस्थित किया जाना-

ग्राम न्यायालय के समक्ष प्रत्येक सिविल वाद या राजस्व मामला वाद – पत्र, ऐसी रीती में, जैसी कि विहीत की जाए आवेदन प्रस्तुत करके संस्थित किया जाएगा।

Leave a comment