अभियुक्त उपस्थित होने में असफल रहा हो

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 23  के अनुसार आपराधिक मामलों का विचारण में प्रक्रिया जहाँ सुनवाई के लिए नियत तारीख को अभियुक्त पाया न जा सका हो अथवा उपस्थित होने में असफल रहा हो हेतु क्या नियम है?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 23  के अनुसार

नियम 23. प्रक्रिया जहाँ अभियुक्त पाया न जा सका हो अथवा उपस्थित होने में असफल रहा हो-

यदि सुनवाई के लिए नियत तारीख को अभियुक्त पाया न जा सका हो अथवा उपस्थित होने में असफल रहा हो तो ग्राम न्यायालय निकटतम मजिस्ट्रेट को, जो उस क्षेत्र में अधिकारिता रखता हो, तथ्य की रिपोर्ट करेगा।

 

Leave a comment