ग्राम न्यायालय द्वारा पारित आदेश का निष्पादन

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 17  के अनुसार ग्राम न्यायालय द्वारा पारित आदेश का निष्पादन हेतु प्रक्रिया क्या है?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 17  के अनुसार

नियम 17.  ग्राम न्यायालय द्वारा पारित आदेश का निष्पादन-

1) किसी ग्राम न्यायालय द्वारा पारित प्रत्येक आदेश को इसे पारित करने की अधिकारिता रखने वाले किसी सिविल न्यायालय द्वारा पारित डिक्री समझा जाएगा और इसका निष्पादन उसी रीति में किया जाएगा जिसमें कि उस डिक्री के निष्पादन की अधिकारिता रखने वाले न्यायालय को भेजेगा।

Leave a comment