जिला न्यायाधीश

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 2 परिभाषाएं के उपधारा (ख) के अनुसार “जिला न्यायाधीश” से क्या अभिप्रेत है ?

 

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 2 परिभाषाएं के उपधारा (ख) के अनुसार –

धारा 2. परिभाषाएं-

इस अधिनियममें, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो-

(ख)  “जिला न्यायाधीश” से अभिप्रेत है उस सिविल जिले में, जिसके भीतर कोई ग्राम न्यायालय स्थित है, नियुक्त किया गया आरंभिक अधिकारिता वाले प्रधान सिविल न्यायालय का जिला न्यायाधीश, और उसमें जिला न्यायाधीश के न्यायालय का कोई अपर न्यायाधीश सम्मिलित है।

Leave a comment