ग्राम न्यायालय

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 2 परिभाषाएं के उपधारा (च) के अनुसार “ग्राम न्यायालय” से क्या अभिप्रेत है ?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम  2001 के अधीन  नियम 2 परिभाषाएं के उपधारा (च) के अनुसार

नियम 2 परिभाषाएँ- इन नियमों में, जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,-

च. “ग्राम न्यायालय ” से अभिप्रेत है अधिनियम की धारा 4  के अधीन स्थापित किया गया ग्राम न्यायालय।

धारा 4  ग्राम न्यायालय की स्थापना- राज्य सरकार, अधिसूचना द्वारा, प्रत्येक वृत्त के लिए एक ग्राम न्यायालय की स्थापना कर सकेगी जो कि वृत्त के मुख्यालय के नाम से जाना जाएगा।

Leave a comment