विस्तार और प्रारंभ

अमोल मालुसरे –  भारत में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम, 1996 (क्रमांक 26 सन 1997)*का  प्रारम्भ, विस्तार कब हुआ और वह कब लागू होगा? व  यह अधिनियम किस हेतु बनाया गया है ?

उत्तर / जानकारी –

[दिनांक 24  अप्रैल, 1997 को राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हुई अनुमति ‘मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण)’ में दिनांक 19 मई, 1997 को प्रथम बार प्रकाशित की गई।]

छत्तीसगढ़ राज्य में दिंनाक 18- 12- 2000 से तथा मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 26- 1- 2001 से प्रभावशील

ग्रामीण क्षेत्रों में साधारण मामलों को ग्राम न्यायालयों द्वारा निपटाए जाने का उपबंध करने हेतु अधिनियम।

भारत गणराज्य के सैंतालीसवे वर्ष में मध्यप्रदेश विधान – मण्डल द्वारा निम्नलिखित रूप से यह अधिनियम होँ-

 

प्रारंभिक

धारा 1. संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ-

1)  इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय अधिनियम, 1996 है।

 

2)  इसका विस्तार ऐसे क्षेत्रों को छोडकर, जो तत्समय प्रवृत्त विधि के अधीन स्थापित किसी नगरपालिका निगम, नगरपालिका परिषद् नगर पंचायत या छावनी बोर्ड की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओँ के भीतर तत्समय है, संपूर्ण मध्यप्रदेश पर है।

 

3)  यह ऐसी तारीख को प्रवृत्त होगा जिसे राज्य सरकार, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा, नियत करे और भिन्न- भिन्न क्षेत्रों के लिए भिन्न- भिन्न तारीखें नियत की जा सकेंगी।

Leave a comment