मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम संक्षिप्त नाम तथा प्रारंभ

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम 2001 संक्षिप्त नाम तथा प्रारंभ कब हुआ ?

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम,  2001

*म.प. राजपत्र असाधारण दिनांक 10 अप्रैल, 2001 को पृष्ठ 487  पर प्रकाशित।

क. 21- ग्रा. न्या. -43 – नियम – 2001 -2662- म.प्र. ग्राम न्यायालय अधिनियम, 1996 (क्र. 26 सन 1997) की धारा 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17 धारा 21 की उपधारा 1, 26 तथा 29 के साथ पटित धारा 32 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग म लाते हुए राज्य सरकार, एतदद्वारा, निम्नलिखित नियम बनाती है, अर्थात-

नियम 1. संक्षिप्त नाम तथा प्रारंभ-

1) इन नियमों का संक्षिप्त नाम मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय नियम, 2001 है।

 

2) ये नियम मध्यप्रदेश राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से प्रवृत्त होंगे।

Leave a comment