उन शब्दों तथा वाक्याशों का अर्थ

अमोल मालुसरे – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 2 परिभाषाएं के उपधारा (त्र) के अनुसार “उन शब्दों तथा वाक्यांशो” से क्या अभिप्रेत है ?

 

उत्तर / जानकारी – मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ग्राम न्यायालय अधिनियम,  1996 (क्रमांक 26 सन 1997)* के अधीन  धारा 2 परिभाषाएं के उपधारा (त्र) के अनुसार –

धारा 2. परिभाषाएं-

इस अधिनियममें, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो-

 

(त्र) “उन शब्दों तथा वाक्याशों” का, जो इस अधिनियम में प्रयुक्त किये गये है किन्तु इसमें विनिर्दिष्ट रूप से परिभाषित नहीं किये गये है, वही अर्थ होगा जो मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1993 (क्रमांक 1 सन 1994)  में उनके लिये दिया गया है।

 

*म. प्र. राजपत्र (असाधारण) दिनांक  19-5-1997 पृष्ठ क्रमांक 535/ 536 (8)  पर प्रकाशित (अधि. क्र. 5113 इक्कीस – अ (प्रा.)दिनांक 19-5-1997).

Leave a comment